दायित्वों का निर्वहन न करने वाले 6 सीएचओ को सेवा से करें बर्खास्त एवं 2 सीएचओ का वेतन काटें

– कलेक्टर चौहान ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में दिए निर्देश
– स्वास्थ्य सुविधाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

ग्वालियर, 01 अगस्त। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के विरुद्ध कडी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने 6 सीएचओ को सेवा से बर्खास्त करने तथा 2 सीएचओ को अपने कर्तव्य पर जितने दिन अनुपस्थित रहे हैं, उससे दोगुना दिनों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं का आम जनों को समय पर लाभ मिले, इसके लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मुस्तैदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी है। कलेक्टर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के संपूर्ण जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा के दौरान कहा कि जिले में कई कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर अपने कर्तव्य स्थल पर न जाकर कहीं से भी एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं। इसके साथ ही बिना अनुमति के अपने कर्तव्य स्थल पर नहीं पहुंच रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित के विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को स्पष्ट रूप से कहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जिले में संचालित एनआरसी केन्द्रों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिले के सभी एनआरसी केन्द्र पूरी क्षमता के साथ संचालित हों, यह सुनिश्चित किया जाए। एनआरसी में जितने भी बैड उपलब्ध हैं, उनका बेहतर उपयोग हो ताकि कुपोषण निवारण के बेहतर परिणाम सामने आ सकें। इसके साथ ही मातृ मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में गर्भवती माताओं की एचआरपी क्लीनिक में समय पर जांच हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
कलेक्टर चौहान ने कहा कि शहरी क्षेत्र में एजी ऑफिस, कमिश्नरी कार्यालय एवं ठाठीपुर डिस्पेंसरी में अधिक से अधिक मरीजों को लाभ मिल सके, इसके लिए शिविर लगाकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में जिन स्थानों पर बरसात का पानी रुका हुआ है वहां पर दवाओं का छिडकाव करने के साथ-साथ आमजनों में जन जागरुकता का कार्य भी प्रभावी रूप से किया जाए। उन्होंने दस्तक अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि एनीमिक बच्चों को ब्लड लगाने एवं निजी अस्पतालों से भी डाटा एकत्र करने का कार्य किया जाए। आंगनबाडी केन्द्रों में एक दिन छोडकर बच्चों को ओआरएस देने का कार्य भी किया जाए। सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
इनके विरुद्ध हुई कार्रवाई
कलेक्टर रुचिका चौहान ने समीक्षा बैठक में जिन कम्युनिटी हैल्थ ऑफीसर (सीएचओ) को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं, उनमें शशिकला कुमारी घरसोंदी, दीपक सिंह तोमर नौगांव, केपी राणा देवरा, शिवेन्द्र सिंह तोमर गढरौली, विकेन्द्र सिंह गिजौर्रा व अनुपमा यादव पार शामिल हैं। इसके साथ ही जिनके वेतन काटने के निर्देश दिए हैं उनमें उपदेश राजौरिया छोटी अकबई एवं कनूप्रिया आहूजा गिरवई शामिल हैं।