– शिक्षा व्यवस्था मिली पूर्णता चौपट, शिक्षिका समय से पहले ही स्कूल से मिली गायब
भिण्ड, 27 जून। एसडीएम लहार विजय यादव ने शुक्रवार को रौन क्षेत्र में विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। वे लगातार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने हेतु प्रयास कर रहे हैं, जिसके क्रम में उन्होंने प्राथमिक विद्यालय भीमपुर का निरीक्षण किया। 11:30 बजे स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक प्राथमिक शिक्षिका रेखा चौहान रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब मिलीं।
ग्रामीणों ने भी बताया कि महिला शिक्षिका लापरवाह हैं, बच्चों को पढ़ाती नहीं हैं एवं अक्सर साइन करके गायब रहती हैं। अनुपस्थित एवं लापरवाह शिक्षिका का पांच दिवस का वेतन राजसात करने के निर्देश एसडीएम लहार ने बीआरसी रौन को दिए।
दूसरी एवं चौथी कक्षा के बच्चे नहीं सुना पाए 2 एवं 11 का पहाडा
एसडीएम प्राथमिक शाला पहुंचे तब वहां दर्ज 70 बच्चों के विरुद्ध एक भी बच्चा उपस्थित नहीं मिला। स्कूल के बाहर खेल रहे बच्चों को जब एसडीएम ने बुलाया एवं जानकारी ली तो 6 से 7 बच्चे प्रांगण में उपस्थित हो गए। जब एसडीएम ने जानकारी ली तो पता चला कि स्कूल में सांझा चूल्हे के तहत कार्यरत जय गुरुदेव स्वसहायता समूह द्वारा 16 जून से ही भोजन का वितरण नोनीहालों को नहीं किया गया एवं कक्षा चार के बच्चे से जब एसडीएम ने हिन्दी पढवाई तो वह हिन्दी के सामान्य शब्द नहीं पढ सका एवं 11 का पहाडा पूछने पर बच्चा जवाब नहीं दे पाया। मौके से ही एसडीएम ने सीएससी महेश माहेश्वरी को फोन लगाकर लताड लगाई कि तुम लोग क्या देखते हो, स्कूलों की दुर्दशा पर तुम्हारा कोई ध्यान नहीं है।
एसडीएम ने मौके से ही तत्काल बीआरसी रौन को फोन लगाकर प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेन्द्र सिंह चौहान एवं सीएससी महेश माहेश्वरी को करण बताओ नोटिस व लापरवाह स्वसहायता समूह जयगुरुदेव को तत्काल प्रभाव से हटाकर नवीन समूह नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं।