भिण्ड, 27 जून। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार वर्ष 2025-26 की कार्य योजना अनुसार प्रत्येक माह में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में एडीआर सेंटर जिला न्यायालय भिण्ड में जिला चिकित्सालय भिण्ड के समन्वय से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव ने किया।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नेत्र, अस्थि, शुगर, बीपी आदि का विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं समस्त उपस्थितजन से स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की एवं उन्हें किस प्रकार से अपने दैनिक दिनचर्या को रखना चाहिए एवं व्यायाम करना चाहिए, अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए एवं हमें अपने खान-पान का भी ध्यान रखना चाहिए, जिससे हमें जरूरी पोष्टिक आहार मिल सके तथा हम स्वस्थ और निरोगी रहें। स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. विनीत गुप्ता, डॉ. श्रीकांत शर्मा, डॉ. आरके अग्रवाल, डॉ. जीआर शाक्य, डॉ. रविकांत जैन, डॉ. देेवेश शर्मा, नरवरिया नर्सिग ऑफीसर आनंद दीक्षित, आरती, वार्डवाय महेश वर्मा एवं उनकी मेडीकल की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड अनुभूति गुप्ता, समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं एलएडीसीएस अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं जिला चिकित्सालय में पदस्थ पीएलव्ही भिण्ड उपस्थित रहे।