-विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 01 जून। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संस्था भगवती बाई शिक्षा प्रसार समिति भिण्ड द्वारा जागरुकता, शपथ कार्यक्रम भगवती बाई अकादमी ब्रह्मपुरी चतुर्वेदी नगर भिण्ड में जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, संस्था सचिव शशिकांत शर्मा, परामर्शदाता सरिता चौहान, शशिकांत मिश्रा, समाजसेवी गणेशदत्त भारद्वाज, किशोर, एमएसडब्ल्यू के छात्र, महिलाएं एवं संभ्रांत लोग उपस्थित हुए।
इस अवसर पर डॉ. शिवप्रताप सिंह ने कहा कि हमारे देश में तंबाकू एवं इनसे बने उत्पादों के सेवन का प्रचलन काफी तादाद में है, जबकि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। भारत में 13 से 14 लाख लोगों की मौत तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण हो जाती हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 के अभियान का उद्देश्य तंबाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभाव के बारे में जागरूकता बढाना, नीति परिवर्तन एवं तंबाकू उत्पादों की मांग कम करना है। शशिकांत मिश्रा ने कहा कि जैसा अहार लोगे मन बैसा ही होगा, मन पर अपना प्रभाव बनाए रखना है।
संस्था सचिव शशिकांत शर्मा ने कहा कि तंबाकू सेवन केंसर, हृदय रोग, मधुमेह, पुरानी फेफडों की बीमारी, स्ट्रोक, बांझपन अंधापन, टीबी आदि का एक प्रमुख जोखिम भरा कारक है। अंत में शपथ करवाई गई कि जीवन पर्यन्त तंबाकू का सेवन नहीं करूंगा और दूसरे लोगों को भी तंबाकू सेवन की लत छुडवाने में मदद करूंगा और अपने क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल को तंबाकू मुक्त बनाने में अपना योगदान देते रहेंगे।