भारत स्काउट गाइड के नि:शुल्क शीतल जल शिविर का समापन

– डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट ने किया भारत स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं का सम्मान

भिण्ड, 01 जून। भारत स्काउट गाइड जिला संघ भिण्ड द्वारा आयोजित शीतल पेयजल सेवा शिविर रेलवे स्टेशन भिण्ड पर 12 से 31 मई तक चलाया गया। जिसका समापन समारोह शनिवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह भदौरिया रहे एवं अध्यक्षता सुभांशु किरार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला स्काउट कमिशनर आरडी मितल, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर केजी शर्मा, जिलामंत्री भाजपा रश्मि खटीक, डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्यावती शर्मा, स्टेशन प्रबंधक गिरेन्द्र सिंह सेंगर, भारत विकास परिषद से कमलेश सेंथिया, सचिव राजमणि शर्मा, रामबाबू चौधरी, पूर्व जिला सचिव बालकृष्ण शर्मा सहित अतिथि मंचासीन रहे। नि:शुल्क शीतल जल शिविर का संचालन रेखा भदौरिया के नेतृत्व मे किया गया।
मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने रेलवे स्टेशन भिण्ड पर यात्रियों को जल पिलाने का कार्य किया, इससे बडी मानव सेवा इस संसार में कोई नहीं है, मैं उन सभी को बधाई और शुभकामना देता हूं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्य आयुक्त शुभांशु किरार कहा कि जब हम इस भीषण गर्मी में एक और कलर में घर के अंदर रहते हैं, तब स्काउट गाइड की छात्र-छात्राएं स्टेशन पर पानी पिलाने का कार्य करते हैं, मैं उनको हृदय से बधाई देता हूं। जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्काउट कमिश्नर आरडी मित्तल ने कहा कि स्काउट गाइड द्वारा इस भीषण गर्मी में सेवा कर किया वास्तव में बधाई के पात्र हैं। साथी यह सुझाव भी दिया कि अगले वर्ष रेलवे स्टेशन के साथ बस स्टैण्ड पर भी जल सेवा शिविर का कार्य किया जाए। सेवा परिषद ट्रस्ट की अध्यक्षा विद्यावती शर्मा ने कहा कि नि:शुल्क शीतल जल सेवा में कार्य कर रहे स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं का यह कार्य हम सबके लिए उदाहरणीय एवं प्रेरणादायी हैं।
नि:शुल्क शीतल जल सेवा शिविर में रेलवे स्टेशन पर जिन स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर द्वारा भीषण गर्मी में सेवा कार्य किया गया, उन सभी को डॉ. श्याम बिहारी शर्मा सेवा परिषद ट्रस्ट ने प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस जल सेवा शिविर में जिन समाजसेवी जिला संघ पदाधिकारी द्वारा आर्थिक सहयोग दिया गया उन सभी को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। इस शिविर में रामजानकी, सीमा शाक्य ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट भिण्ड वीरसिंह यादव एवं आभार रेखा भदौरिया व्यक्त किया। शिविर में 35 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने सेवाएं दीं।