मशीनी युग में संस्कार युक्त शिक्षा ही मानवता की रक्षा कर सकती है : शर्मा

– भाविप जागृति शाखा के साप्ताहिक बाल संस्कार शिविर का हुआ शुभारंभ

भिण्ड, 01 जून। भारत विकास परिषद शाखा जागृति का साप्ताहिक बाल संस्कार शिविर स्थानीय शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक के प्रांगण में प्रारंभ हो चुका है। शिविर के पहले दिन रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के प्राचार्य पूरन सिंह चौहान एवं हाल ही में चयनित हुए एक्साइज इंस्पेक्टर अनुज चौहान मंचासीन रहे। उन्होंने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शिविर का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि प्राचार्य पूरन सिंह चौहान ने कहा कि भारत विकास परिषद शिविर के माध्यम से बच्चों को सर्वांगीण विकास की ओर ले जा रहा है। यह प्रयास बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बहुत प्रभावशाली सिद्ध होगा। शाखा अध्यक्ष गगन शर्मा ने कहा कि वर्तमान में संस्कार युक्त शिक्षा की माहिती आवश्यकता है, बिना संस्कार की शिक्षा मानवता के लिए हानिकारक है, इसीलिए भारत विकास परिषद शाखा जागृति प्रतिवर्ष बाल संस्कार शिविर का आयोजन करती है, जिससे बालक बालिकाएं संस्कार युक्त बनाकर अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकें।
इस अवसर पर शाखा की संरक्षक डॉ. उमा शर्मा द्वारा प्रतिदिन प्रयोग किए जाने वाले वैदिक मंत्र एवं गीतों का मधुर स्वर में वाचन किया गया। योग गुरू सोनाली अग्रवाल ने बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम एवं सूर्य नमस्कार की गतिविधि कराई। शिवर संयोजक प्रियंका शुक्ला, सोनिया अग्रवाल, राहुल श्रीवास एवं प्रद्युम्न भदौरिया ने बच्चों को मनोरंजक खेल खिलाए। शिविर में लगभग 150 बच्चों को सल्पाहार करने के उपरांत प्रथम दिवस शिविर का समापन किया गया।
इस अवसर पर भाविप के जिला समन्वयक धीरज शुक्ला, मनोज दीक्षित एडवोकेट, अंजू गुप्ता, महेन्द्र जैन, सीमा त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र जैन, डॉ. आलोक त्रिपाठी, राहुल यादव, नितिन दीक्षित, गीता दीक्षित, रामनरेश सिंह, राजेश गुप्ता, ममता अग्रवाल, अनिता बंसल एवं अन्य शाखा के सदस्य सम्मिलित हुए।