समाधिस्थ मुनि पूज्यतीर्थ सागर की विनयांजलि सभा एक जून को

ग्वालियर, 31 मई। ग्वालियर के पास स्थित कराहिया ग्राम में जन्मे मुनि 108 पूज्यतीर्थ सागर महाराज की समाधि 29 मई को उज्जैन स्थित महावीर तपोभूमि पर आचार्य गुरुदेव प्रज्ञा सागर महाराज के सानिध्य में हुई। पूज्यतीर्थ सागर को 28 मई को बुधवार को दोपहर में मुनि दीक्षा के बाद संल्लेखना प्रारंभ हो गई थी। बुधवार-गुरुवार की रात की लगभग 2.30 बजे पूज्यतीर्थ सागर महाराज ने अंतिम सांस ली। उनका समाधिपूर्वक मरण हो गया।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि इनका गृहस्था वस्था का नाम सुनहरी लाल जैन लोहिया ग्राम करहिया वाले की संलेखना पूर्ण समाधि होने पर एक जून रविवार दोपहर तीन से चार बजे तक चंपाबाग धर्मशाला नई सडक पर एक सकल जैन समाज ग्वालियर ओर जैन समाज की विभिन्न संस्थाएं, समिति द्वारा विनयांजलि सभा आयोजित होगी। इसमें आगरा, दिल्ली, इंदौर, कारहिया, कुलैथ, मुरैना, घाटीगांव, नरवर आदि जगहों से जैन समाज के लोग पहुंचकर विनयांजलि सभा में पधारकर समाधिस्थ मुनि पूज्यतीर्थ सागर महाराज के प्रति अपनी विनयांजली समर्पित करें। मुनिश्री के गृहस्थ के कपूरचंद अलका जैन लोहिया, सुनील मधु जैन लोहिया, अनिल जूली कुमार जैन लोहिया, राहुल रीना जैन, अतुल आकांक्षा जैन, अंशुल रिचा जैन, अखिल जैन, शानू जैन एवं समस्त लोहिया परिवार करहिया वाले संवेदना व्यक्त की है।