रुपए देने से मना करने पर जानलेवा फायर करने वाला आरोपी पकडाया

ग्वालियर, 31 मई। जिले की महाराजपुरा थाना पुलिस ने शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर दुकानदार पर जानलेवा फायर करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट के 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुरजीत सिंह मावई निवासी शताब्दीपुरम ग्वालियर ने थाना महाराजपुरा में शिकायत की थी कि गत 15 मई को रात्रि 11 बजे वह अपनी किराने की दुकान पर बैठा था एंव पडोसी अशोक सिंह तोमर अपने फौजी ढावा पर बैठे थे, तभी दो मोटर साइकिलें आकर रुकीं और तीन लडके आए, जो शराब पीने के लिए मुझसे पांच हजार रुपए मांगने लगे, तो मैंने कहा कि मेरे पास रुपए नहीं हैं, तो वह लोग मुझे गालियां देने लगे, मैंने गालियां देने से मना किया तो वह लोग मेरे साथ मारपीट करने लगे, तभी मेरे पडोसी अशोक तोमर व अन्य लोग वहां आ गए तो उनमें से एक लडके ने देशी कट्टे से एवं दूसरे ने पिस्टल से हवा में फायर किए और तीनों ने आकर मेरी दुकान पर तथा अशोक तोमर के ढावे पर कुर्सियां व फ्रीज, दरवाजे तोड दिए, फिर वह अपनी-अपनी मोटर साइकिल से भाग गए और जाते-जाते जान से खत्म करने की धमकी दे गए। फरियादी की शिकायत पर थाना महाराजपुरा में अपराध क्र.263/2025 धारा 115(2), 296, 351(2), 125, 119(1), 3(5), 324(4) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। बाद में प्रकरण में आए साक्ष्य से धारा 109 बीएनएस इजाफा की गई।
मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी को थाना महाराजपुरा एवं क्राईम ब्रांच की टीम से प्रकरण में वांछित सभी आरोपियों को पकडवाने हेतु निर्देशित किया था, जिसमें पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पूर्व में पकड लिया था। उक्त प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की धरपकड हेतु सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव ने थाना बल की टीम को लगाया। दौराने विवेचना थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि प्रकरण में वांछित आरोपी बाडी जिला धौलपुर राजस्थान में छिपा हुआ है। उक्त सूचना पर से महाराजपुरा पुलिस की टीम को कार्रवाई करने हेतु भेजा। पुलिस टीम ने बाडी जिला धौलपुर से मुखबिर के बताए हुलिया के एक संदिग्ध को घेर कर दबोच लिया। नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम मुस्तरी थाना मेहगांव जिला भिण्ड, हाल शताब्दीपुरम जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। आरोपी की अपराध सदर में आवश्यकता होने से उसे विधिवत गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ थाना गोला का मन्दिर में 5, थाना महाराजपुरा में 2, थाना मुरार एवं हजीरा में एक-एक तथा थाना पण्डोखर जिला दतिया में एक जिसमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, मारपीट, आम्र्स एक्ट के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा, श्यामसुंदर सिंह कुशवाह, जयेन्द्र सिंह कुशवाह, देशराज सिंह, आरक्षक गोविन्द सिंह राजावत, नितिन सिंह राजावत, नागर सिंह गुर्जर, भीकम सिंह सिकरवार, शुभम सिंह चौहान, नितिन सिंह गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।