व्हीआईएसएम के फार्मेसी डिपार्टमेंट में हुई फ्रेशर एवं फेयरवैल पार्टी

– छात्र-छात्राओं ने रैंप पर वॉक कर विखेरा जलवा

ग्वालियर, 23 मई। व्हीआईएसएम ग्रुप के अंतर्गत संचालित जय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साईसेंज एण्ड रिसर्च (फार्मेसी) में शुक्रवार को फ्रेशर एवं फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के पूजन व दीप प्रज्जवलन से हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम में आजा नचले बॉलीबुड सॉन्ग पर आरती व अनुष्का ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात प्रस्तुतियों का दौर देर रात तक चला, जिसमें हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाले कार्यक्रम शामिल रहे।
कार्यक्रम के दौरान नवीन सत्र के विद्यार्थियों ने अपना परिचय दिया, इसके साथ ही सीनियर विद्यार्थियों ने जूनियर साथियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने महाविद्यालय में बिताएं अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। विद्यार्थियों ने हर कार्यक्रम को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया तथ दर्शकों की वाहवाही बटोरी। पार्टी के मिस्टर फ्रेशर हरीओम सिंह एवं मिस फ्रेशर आंचल पाण्डेय बीफार्मा द्वितीय सेमेस्टर रहे। तो वहीं मिस्टर फेयरवैल संदेश पाण्डेय एवं मिस फेयरवैल जयंती बीफार्मा फाईनल वर्ष रहे।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र बताते हुए कहा कि फाईनल वर्ष के छात्रों का कार्य फार्मेसी के क्षेत्र में रिसर्च कर नई उपलब्धियां हासिल करके संस्थान का नाम व अपने माता पिता का नाम रोशन करना है। उन्होंने कहा कि देश में आपदा की स्थिति में भी एक फार्मासिस्ट बनकर देश सेवा करें। विद्यार्थी जीवन में संस्कारों का बहुत महत्व रहता है। संस्कारों से व्यक्ति के विचार, आचरण और व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आता है। संस्कारों से व्यक्ति में नैतिकता, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होता है और विद्यार्थी कॉलेज से बहुत कुछ सीख कर जाते है। इस मौके पर संस्थान की चेयर पर्सन सरोज राठौर, ग्रुप निदेशक डॉ. प्रज्ञा सिंह सहित समस्त महाविद्यालयों के प्राचार्यगण, व्हीआईएसएम हॉस्पिटल के अधीक्षक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।