नरवर मार्ग पर पसरा बिल्डिंग मटेरियल, गिरकर घायल हुए कई वाहन चालक

– डिपो के पास सडक पर रखी गिट्टी को हटवाने अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

ग्वालियर, 23 मई। भितरवार नगर में नरवर मार्ग पर पसरे बिल्डिंग मटेरियल से यातायात व्यवस्था बिगड गई है। इस मुख्य सडक पर फैली भवन निर्माण सामग्री से कई वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। आवागमन में बाधक बन रही यह गिट्टी और नगर में अन्य जगहों पर पसरे बिल्डिंग मटेरियल की ओर स्थानीय प्रशासन का कतई ध्यान नहीं हैं। जानकारी के अनुसार नगर के समीप डिपो के पास नरवर-हरसी मार्ग पर कई दिनों से गिट्टी पसरी हुई है। बीच सडक पर रखे इस बिल्डिंग मटेरियल की वजह से कई वाहन चालक गिरकर घायल हो चुके हैं। इस मार्ग से निकलने वाले हजारों वाहन इस गिट्टी वजह से रेंग रेंग कर निकलते हैं।
बताते हैं कि पिछले दिनों रात के अंधेरे में कुछ वाहन चालक इस गिट्टी पर गिरने से घायल हो चुके हैं। आवागमन में बाधक बन रहे इस बिल्डिंग मटेरियल की ओर स्थानीय प्रशासन का ध्यान नहीं हैं। अगर समय रहते सडक से गिट्टी नहीं हटी तो बडी दुर्घटना हो सकती है। हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से यह गिट्टी हटवाने की मांग भी की लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। वहीं इसी तरह घाटमपुर से नए बस स्टैंड तक एवं करैरा मार्ग जगह जगह भवन निर्माताओं ने अपनी मनमर्जी से भवन निर्माण सामग्री गिट्टी, रेत, सरिया आदि रखवा दिया है। जिससे भी यातायात बाधित हो रहा है। सडक पर फैली भवन निर्माण सामग्री की बजह से भारी वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग जाती हैं। जिससे नगर में आए दिन जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। वहीं नरवर मुख्य मार्ग और नगर में पसरे बिल्डिंग मटेरियल को लेकर जब नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिए सडक पर पसरी गिट्टी को जल्द से जल्द हटवाया जाएगा।