– नीट परीक्षा रविवार को, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और खाद्य पदार्थ प्रतिबंधित
भिण्ड, 01 मई। आगामी चार मई को आयोजित होने वाली नीट (यूजी) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने परीक्षा कक्षों की स्थिति, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, पेयजल, शौचालय और विद्युत आपूर्ति की स्थिति, एंट्रेंस-एग्जिट व्यवस्था, सुरक्षा तथा कंट्रोल रूम का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ एवं ठण्डे पेयजल की उपलब्धता रहे, प्रत्येक कक्ष में प्रकाश और पंखे की व्यवस्था तथा छात्र और छात्राओं के लिए पृथक शौचालय की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आवश्यकता अनुसार कंट्रोल रूम से सतत मॉनिटरिंग की जाए एवं यदि किसी भी संसाधन या स्टाफ की आवश्यकता हो तो तत्काल सूचित करें। जिला प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में नीट परीक्षा शांतिपूर्ण, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो।
निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में 4 मई रविवार को नीट (यूजी) की परीक्षा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड परीक्षा केन्द्र पर 480 परीक्षार्थी, पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड परीक्षा केन्द्र पर 394 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार की दो फोटो अवश्य साथ लाएं। इसके साथ-साथ किसी एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र की मूल तथा वैध प्रति लेकर आना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को जूते पहनने की अनुमति नहीं रहेगी लेकिन कम हील की सैण्डल अथवा चप्पल पहन सकते हैं।
परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हीटबैण्ड आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। धूप चश्मा, घडी, बेल्ट, कैप, हैण्डबैग, कैमरा, ब्रेसलेट तथा किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की पेन, पेंसिल, रबर इत्यादि साथ लेकर नहीं आएं, परीक्षा से संबंधित परीक्षा सामग्री केन्द्र पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। अपारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थी हल्के कपडे पहनें जिनकी आस्तीन लंबी न हो। फैंसी पाकेट, जिपर, बैज आदि लगा न हो। छात्राएं किसी भी तरह के गहने अथवा धातु की बनी वस्तुओं को न पहनें। फैंसी और कढाईदार कपडे भी न पहनें। परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।