– लापरवाही बरतने एवं शासकीय दायित्वों की घोर उपेक्षा के कारण की कार्रवाई
भिण्ड, 28 अप्रैल। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग अटेर ने लापरवाही बरतने एवं शासकीय दायित्वों की घोर उपेक्षा के कारण पटवारी ग्राम सोई पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसडीएम अटेर ने आदेश जारी कर कहा है कि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को हल्का ग्राम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है। नायब तहसीलदार सुरपुरा द्वारा 28 अप्रैल सोमवार को दोपहर 12:12 बजे ग्राम सोई का भ्रमण किया गया। भ्रमण उपरांत पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर पटवारी ग्राम सोई अनुपस्थित पाए गए एवं सार्थक एप पर भी पुष्पेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा उपस्थिति दर्ज नहीं की है। पटवारी ग्राम सोई को लापरवाही बरतने एवं शासकीय दायित्वों की घोर उपेक्षा के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबित अवधि में उनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी एवं उनका मुख्यालय कार्यालय तहसीलदार अटेर रहेगा।