ग्वालियर, 19 अप्रैल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अल्प प्रवास पर शनिवार को ग्वालियर पधारे। ग्वालियर विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजकीय विमान द्वारा भोपाल से ग्वालियर पधारे। कुछ समय रुकने के पश्चात हैलीकॉप्टर से मुरैना जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए। विमानतल पर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, संसाद भारत सिंह कुशवाहा, पूर्वमंत्री रामनिवास रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमसिंह राजपूत, नगर निगम सभापति मनोज तोमर सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस मौके पर संभाग आयुक्त मनोज खत्री, ग्वालियर के आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय उपस्थित थे।