भिण्ड, 04 अप्रैल। प्राकृतिक स्त्रोतों को संरक्षित करने के लिए गौरी सरोवर में मुख्यमंत्री जल संवर्धन योजनांतर्गत सफाई जिसमें नगर पालिका परिषद भिण्ड के कर्मचारियों द्वारा नहर के पानी के माध्यम से आ रही जलकुंभी को निकालने का कार्य भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में किया जा रहा है।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि जल स्त्रोतों की सफाई संरक्षित व सौंदर्याकरण के लिए मुख्यमंत्री जल संवर्धन योजनांतर्गत भिण्ड के गौरी सरोवर में सफाई अभियान व जलकुंभी निकालने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आधुनिक मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे गौरी सरोवर को स्वच्छ व जलकुंभी रहित बनाया जा सके।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों से चम्बल कोटा वैराज से जिले की नहरों में पानी छोडने के कारण भिण्ड विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर (टेल एण्ड) तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को मप्र शासन द्वारा गंभीरता से लिया गया है। जैसा कि विदित है कि भिण्ड शहर की प्राचीन गौरी सरोवर में विगत कई वर्षों से विभिन्न नाले एवं नालियों से प्रदूषित पानी आने के कारण पानी में अत्यधिक बदबू व बडी संख्या में जलीय जीव के मरने के कारण पानी में विभिन्न प्रकार के विषाणु उत्पन्न हो रहे थे। नहर के माध्यम से नया पानी आने के कारण उक्त समस्याओं से निजात दिलाकर गौरी सरोवर में स्वच्छ एवं शुद्ध नहर के पानी से सरोवर को पुन: स्वच्छ और साफ किया जा रहा है।