विद्या भारती की कार्यशाला का हुआ समापन
भिण्ड, 19 जून। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत (ग्रामीण शिक्षा) के विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीन दिवसीय विभाग स्तरीय कार्यशाला का शनिवार को सानंद समापन हुआ। इस अवसर पर राजगढ़ विभाग प्रमुख राजेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव के कारण अब हमको छात्र का समग्र मूल्यांकन करना होगा। नारायण चौहान ने पाठ्यचर्या को, संजय रावत ने अनुभव जन्य ज्ञान को एवं अवधेश बघेल ने शिशु वाटिका/ बाल वाटिका विषय का प्रतिपादन विस्तार से किया। राकेश शर्मा ने डीजिटल लिट्रेगी एवं तकनीकि शिक्षा (आइसीटी) विषय को बहुत ही सरल भाषा में विस्तार से समझाया।
समापन सत्र में चंद्रहंस पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की यह कार्यशाला लगाकर ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। अब गांव-गांव तकनीकी सहयोग से हमारे भैया बहिनों का विषय प्रतिपादन विस्तार से किया जा सकेगा। जिससे हमारे गांव भी स्वावलंबी बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम गुप्ता ने एवं संचालन सावरन तोमर ने किया। तकनीकी सहयोग मनमोहन पाठक एवं प्रबंधन विभाग प्रमुख व विभाग के सभी पूर्ण कालिक बंधु, प्रधानाचार्य, आचार्य परिवार का सहयोग एवं सभी की सहभागिता सकारात्मक रही।