अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों परिवार मिलकर करेंगे योग

विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के आव्हान पर घर-घर होगा योग

भिण्ड, 19 जून। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत के आव्हान पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को सुबह 7.30 बजे पूरे मध्य क्षेत्र में 80 हजार परिवार एक साथ मिलकर योग करेंगे। जिसमें सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र, आचार्य, दीदी, अभिभावक, समिति संयोजक मंडल, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य, हितचिंतकों सहित समाज के अन्य सदस्य इस ऑनलाइन योग में सहभागिता करेंगे। विद्या भारती जिला भिण्ड के सचिव ने अधिक से अधिक लोगों को इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।