अकलोनी में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी

24 पेटी देशी शराब एवं 50 लीटर ओपी, एक बैगनार कार सहित आरोपी दबोचा

भिण्ड, 19 जून। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत गोरमी थाना पुलिस द्वारा ग्राम अकलोनी में संचालित की जा रही अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। जहां से पुलिस को 24 पेटी देशी मदिरा प्लेन व 50 लीटर ओपी शराब सहित एक बैगनार कार तथा शराब बनाने में प्रयुक्त बारदाना जब्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गोरमी पुलिस को गत दिवस जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अकलोनी में संजय परमार के घर में गोविन्द, सतीश, सुदेश, विकाश परमार, गिर्राज, विष्णु, मुकेश तथा शैतान सिंह भदौरिया द्वारा अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही है। गोरमी पुलिस बताए गए स्थान की घेराबंदी कर मौके पर मौजूद आठ आरोपियों में से एक आरोपी मुकेश पुत्र हाकिम सिंह भदौरिया निवासी ग्राम अकलोनी को दबोच लिया लेकिन सात आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। पकड़े गए आरोपी ने उसके साथ शराब बनाने वाले अन्य सात लोगों का नाम विकास पुत्र संजय परमार, गिर्राज पुत्र गजेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश पुत्र पृथ्वीराज सिंह भदौरिया, सतीश पुत्र सुग्रीव भदौरिया, गोविन्द पुत्र सुग्रीव भदौरिया तथा विष्णु पुत्र महेश सिंह भदौरिया समस्त निवासी ग्राम अकलोनी एवं शैतान सिंह भदौरिया निवासी ग्राम परोसा बताया। पुलिस ने संजय परमार के घर के बाहर खड़ी बैगनआर कार क्र. डी.एल.05 सी.डी.4339 से 10 पेटी अवैध शराब तथा घर के बगल में बने टीनसेड से 14 पेटी अवैध शराब, हरे रंग की कैन में 50 लीटर की ओपी शराब व शराब तैयार करने का वारदाना मौके से जब्त किया। थाना गोरमी अन्तर्गत कुल आठ आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्र. 180/21 धारा 34 (2) 49क मप्र आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।