संगठित समाज से ही हर समस्या का समाधान है : नायक

भिण्ड, 15 मार्च। लहार नगर के वार्ड क्र.15 में युवाओं द्वारा नशामुक्ति चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी युवाओं ने चर्चा की गई।
युवा चौपाल में सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि सामाजिक समरसता ही हमारे गांव व क्षेत्र का विकास करा सकती है, आज-कल जो महापुरुषों के नाम पर जाति के नाम पर जो माहौल को खराब किया जा रहा है, वह देश विरोधियों का एक षडयंत्र है, इससे हमें बचना होगा। उन्होंने शराब के विषय में बोलते हुए कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सब की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब मुक्त नगर से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा और सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा।
थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा ने कहा कि हम सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। वार्ड की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है। जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है। उन्होंने नशे और अपराध के विषय में विस्तार से बात रखी। समाजसेवी विनोद पखरिया ने वार्ड वासियों को एकजुट रहकर वार्ड विकास के लिए कार्य करने की बात कही।
कार्यक्रम में तीस सदस्यीय सुधार समिति भी बनाई गई। चौपाल को समाजसेवी रामनरेश मिश्रा अरूसी, इंजीनियर अंकुर साहनी, कुमार गौरव श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन छोटू प्रजापति ने किया। चौपाल में उपनिरीक्षक आशीष यादव, एडवोकेट विवेक नायक, इंजीनियर निखिल मिश्रा, संजू नौरोजी, राम बिहारी, छोटू चिकवा, मोहित चिकवा, धर्मेन्द्र खटीक, विकास राठौर, संजू दोहरे, बीरेन्द्र खटीक, ऋतिक खटीक, ऋषि खटीक, बबलू दोहरे, वीरेन्द्र दोहरे, अरविन्द दोहरे, सुनील गौतम, शालू खटीक, लल्लू चिकवा, सुरेश चिकवा, लक्ष्मी नारायण, अखलेश शाक्य, जीतू विश्वकर्मा, संदीप, मानसिंह, प्रद्युम्न चिकवा, धर्मेन्द्र प्रजापति, नरेन्द्र दोहरे सुमित दोहरे, गंगादीन दोहरे, छोटू शर्मा, अनिल राठौर, संदीप आर्य सहित कई लोग मौजूद थे।