विधानसभा में गलत जानकारी भेजने पर महिला एवं बाल विकास के डीपीओ जैन निलंबित

भिण्ड, 15 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) संजय जैन को विभाग ने निलंबित कर दिया है। निलंबन का प्रमुख कारण विधानसभा में आंगनबाडी और स्व-सहायता समूहों से संबंधित गलत जानकारी प्रस्तुत करना बताया गया है।
जानकारी के मुताबिक भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह और गोहद विधायक केशव देसाई ने विधानसभा में प्रश्न उठाया था कि भिण्ड जिले में आंगनबाडी केन्द्रों पर वितरित किए जाने वाले पोषण आहार के लिए स्व-सहायता समूहों के नियमों को नजर अंदाज कर ठेके दिए गए। भिण्ड विभाग की ओर से इन प्रश्नों के असंतोषजनक उत्तर दिए गए। जब जांच में पता चला कि विधानसभा को गलत जानकारी भेजी गई थी, तब भोपाल से डीपीओ संजय जैन को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया। निलंबन की अवधि के दौरान संजय जैन को शहडोल संभाग में पदस्थ किया गया है। इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक डीके सिद्धार्थ ने बताया है कि विधानसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए प्रश्नों की गलत जानकारी भिण्ड से भेजी गई थी। इसी कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन को निलंबित किया गया है।
गलत जानकारी पर हुई निलंबन की कार्रवाई
जिले के जनप्रतिनिधियों को लगातार आंगनबाडी केन्द्रों की खराब स्थिति की शिकायतें मिल रही थीं। पोषण आहार में घोटाले की आशंका को लेकर विधानसभा में प्रश्न उठाए गए, लेकिन जवाब गलत और भ्रामक पाए गए। इसके बाद डीपीओ संजय जैन के खिलाफ कार्रवाई की गई।