-भारौली थाना इलाके के गोरम गांव के पास हुई दुर्घटना
भिण्ड, 15 मार्च। होली के मौके पर गुजरात से लहार जा रही एक बस बेकाबू होकर भारौली थाना क्षेत्र के गोरम रोड पर अचानक पलट गई। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना शनिवार दोपहर के समय की है।
जानकारी के मुताबिक बस क्र. यू.पी.83 बी.टी.3947 होली के मौके पर अहमदाबाद से भिण्ड होकर गोरम अमायन होते हुए लहार की ओर जा रही थी। बस चालक नियंत्रण खो बैठा। बस में यात्री की संख्या कम थी, इसलिए कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। बस खंती में पलट गई। अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार छह से सात यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बस पलटने पर यात्रियों को मामूली चोट आई हंै, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही भारौली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।