होली पर जुए के फड पर छापा, 12 जुआरी दबीचे

भिण्ड, 15 मार्च। गोहद अनुभाग के अंतर्गत दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर 12 लोगों को पकडकर जुआ एक्ट का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी गोहद मनीष धाकड को मुखबिर से सूचना मिली कि बंधा पुल के पास हार जीत का दाव लगाते हुए जुआ खेला जा रहा है। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस फोर्स के साथ दबिश दी गई। जिस पर जुआ खेल रहे गुड्डू बाथम, रसीद खान, दामोदर बाथम, रंजीत, चंटू बाथम, गुलशन, बालकश जाटव, धीरज बाथम सभी निवासीगण गोहद को घेराबंदी कर पकडा। उक्त सभी लोगों से तलाशी के दौरान 34 हजार 400 रुपए एवं एक ताश की गड्डी जब्त की।
इसी तरह गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना प्रभारी रोहित गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि जैन मंदिर वाली गली में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। जिस पर से तुरंत उपनिरीक्षक रामनिवास गुर्जर के नेतृत्व में टीम का गठन कर पुलिस फोर्स के साथ जैन मन्दिर वाली गली पहुंच कर मुखबिर के बताए स्थान सोन पाल लोधी के बेडा में छापा मार कर हार जीत का दाव लगा रहे गजेन्द्र, सोनपाल, संतोष, ओमकेश निवासीगण गोहद चौराहा को घेराबंदी कर पकड लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 4610 रुपए व एक ताश की गड्डी जब्त की गई। पुलिस ने सभी लोगों पर जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।