खुश रहें, स्वस्थ रहें : ज्योति दीदी

विश्व किडनी दिवस पर नवजीवन हॉस्पिटल में कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर 15 मार्च। विश्व किडनी दिवस पर नवजीवन हॉस्पिटल ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम किडनी के मरीज एवं उनके साथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंची गोल्डन वल्र्ड रिट्रीट सेंटर की संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने बताया कि हमें इस दिवस पर विशेष संकल्प करने हैं, कभी किसी बात में बहाना नहीं बनाना है, स्वस्थ्य रहने के लिए हर प्रकार से हमें ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कभी किसी का दोष नहीं निकालना है, हमें हर समस्या का समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने तीसरी बात बताई कि हमें प्रतिदिन कम से कम 11 बार ओम ध्वनि करना चाहिए, जिससे हम मन को और तन को दोनों को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने अंत में कहा कि सदा खुश रहना चाहिए और मुस्कुराते रहना चाहिए। एक मिनट की मुस्कुराहट 100 टेंशन समाप्त कर देती है। ना रुपया लगेगा, ना पैसा लगेगा, स्माइल कीजिए, अच्छा लगेगा।
किडनी के डॉ. रोहित खंडेलवाल ने बताया किडनी की समस्या ना हो इसके लिए पहले से ही हमें अपने किडनी की देख-रेख करना चाहिए। बराबर मात्रा में पानी पीते रहें, बाहर के जंक फूड न खाएं तथा प्रतिदिन व्यायाम करें और घर का खाना ही खाएं। यदि हम पहले से ही किडनी का ध्यान रखेंगे, तो हम बहुत समय तक अपने शरीर को ऊर्जावान बनाए रख सकते हैं।


नवजीवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. बृजेश सिंगल ने सभी मरीजों को आश्वासन दिया कि हम सदा आपके साथ हैं, कभी भी डरें नहीं, घबराएं नहीं, हम आपके हर प्रकार से स्वास्थ्य का ध्यान रखते रहेंगे। जनरल फिजिशियन एवं मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. आलोक ने अपनी शुभकामनाएं दीं, विश्व के हर इंसान की किडनी सही रहे यह मेरी शुभकामना है और इसके लिए जहां तक भी मेरा सहयोग बनेगा मैं अवश्य करता रहूंगा। कार्यक्रम का विधि पूर्वक संचालन डॉ. हिना बहन ने किया तथा अंत में परमपिता परमात्मा का ध्याना कराया। जिसमें सभी ने असीम शांति की अनुभूति की, इस प्रकार से किडनी दिवस पर आए हुए सभी मरीजों और साथियों को बहुत लाभ मिला और सभी ने संकल्प किया, हम अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम में डॉ. चंद्रप्रकाश, डॉ. शिवम शर्मा, कुमारी सृष्टि, आश्रिता, शंकरी, रजनी उपस्थित थीं।