गोहद में लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों के अस्थि कलश को दी श्रृद्धांजलि

भिण्ड, 29 अक्टूबर। नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी तीन कानून को लेकर लखीमपुर खीरी में आंदोलनकारी किसानों की बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा चार पहिया वाहन से रौंद कर हत्या की गई थी, उन शहीद किसानों की अस्थि कलश यात्रा ग्वालियर-चंबल संभाग में घूमती हुई मौ, झांकरी, गोहद, रायतपुरा, मालनपुर पहुंची। इस दौरान सभी स्थानों पर हुई श्रृद्धांजलि सभा को मप्र किसान सभा के राज्य सचिव अखिलेश यादव मुरैना, किसान सभा नेता ग्याराम सिंह धाकड़, प्रेम नारायण माहोर, राजेश शर्मा, संतोष सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह कुशवाह, ओपी बाथम, देवेन्द्र शुक्ला, रशीद खान, वीरेन्द्र कुशवाहा, नारायण शर्मा, हरविलास माहौर ने संबोधित कर किसान आंदोलन को किसानों के हित में बताया।
वक्ताओं ने कहा कि चाहे जितने किसानों को शहीद होकर कुर्बानी देना पड़े मगर जब तक किसान विरोधी कानून को वापस नहीं ले लिया जाता है, तब तक किसान आंदोलन पूरे देश में जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जन विरोधी नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाद, बीज के दाम बढ़ते जा रहे हैं। महंगाई चरम अवस्था पर पहुंच गई है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, देश में नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। इस मौके पर उपस्थित मप्र किसान सभा, जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद किसानों को श्रृद्धांजलि दी। इस अवसर पर देवाराम कुशवाहा, आशाराम माहौर, रवि राठौर, शोभा माहोर, रामका बाइर्, चमेली बाई, सरोज श्रीवास, मुन्नालाल माहौर, उदय सिंह श्रीवास, सुनीता माझी, कैलाश माझी, कैलाशी श्रीवास सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष इस अस्थि कलश को दी गई श्रृद्धांजलि सभा में मौजूद रहे।