विज्ञान, पर्यावरण एवं वैदिक गणित विषय की प्रांतीय बैठक आयोजित

सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी में प्रांतीय पदाधिकारी एवं विभाग के कार्यकर्ता हुए शामिल

शिवपुरी, 16 फरवरी। विद्या भारती मध्य भारत प्रांत भोपाल द्वारा आयोजित विज्ञान पर्यावरण एवं वैदिक गणित विषय की एक दिवसीय प्रांतीय बैठक सरस्वती विद्या पीठ फतेहपुर शिवपुरी में सानंद संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होना चाहिए। विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग करके भैया बहिनों को विज्ञान विषय रोचक कैसे लगे इस पर शिक्षक को सकारात्मक प्रयास करने होंगे। विज्ञान विषय की प्रयोगशाला में छात्रों को नियमित लेजाना और प्रयोग करके सीखने की रुचि पैदा करना अच्छे शिक्षक का दायित्व है। पर्यावरण संरक्षण अभियान चलाकर लोगों में जागरूकता पैदा करनी चाहिए। स्वच्छता,जल संरक्षण, भूमि संरक्षण, ऊर्जा बचत, हरियाली अमावस्या या बरसात में पौधारोपण कर उनकी उचित देखभाल की जिम्मेदारी भैया बहिनों को दी जानी चाहिए। विद्यालयों में थ्री क्क पर चर्चा करना। पहला पी यानि पौधारोपण- अपने विद्यालय, घर, मन्दिर, खेत-खलिहान में पौधारोपण कर उनकी उचित देखभाल करना। दूसरा पी यानि पानी बचाएं। जल है तो जग है। पानी का सदुपयोग करना चाहिए यह अच्छी आदत छात्रों में प्रारंभ से डालना चाहिए। तीसरा पी यानि पन्नी मुक्त परिसर। हमारे विद्यालय,घर, गांव, नगर पॉलीथिन मुक्त कैसे बनेंगे इसका सुझाव जन सामान्य से लेकर कार्य करना होगा। तीनों विषयों की समीक्षा की गई और आगामी वार्षिक कार्य योजना मिलकर तैयार की गई।


कार्यक्रम का संचालन वैदिक गणित के प्रांतीय संयोजक कृष्ण मुरारी साहू ने किया। अतिथि परिचय सरस्वती विद्या पीठ के प्रबंधक और नगरीय शिक्षा के प्रांत पर्यावरण संयोजक पवन शर्मा ने किया। स्वागत विज्ञान विषय के प्रांतीय संयोजक साजेन्द्र द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम मिश्रा, प्रांत पर्यावरण संयोजक ग्रामीण शिक्षा राजेन्द्र सिंह ठाकुर, उमेश भारद्वाज, कालूसिंह राजपूत, तीनों विषयों के प्रांतीय पदाधिकारी एवं विभाग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।