कृषक संगोष्ठी एवं परिचर्चा का हुआ आयोजन

भिण्ड, 28 अक्टूबर। परियोजना संचालक आत्मा योजना अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास खण्ड मेहगांव के मण्डी परिसर में एसडीएम केवी विवेक की उपस्थिति में कृषक संगोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया।
वैज्ञानिकों ने कृषकों को मौसम संबंधी फसलों के बारे में विस्तार से बताया तथा वर्तमान स्थिति में डीएपी उर्वरक के कई विकल्पों के बारे में विस्तार से कृषकों को जानकारी दी गई। कृषि विभाग एवं आत्मा कृषि की विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषकों को बताया गया एवं उनकी फसल संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मेहगांव आरएन खरे, वरिष्ठ वैज्ञानिक रूपेन्द्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक संजय सिंह एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक एनडी भदौरिया कृषि विज्ञान केन्द्र लहार, एसडीओ अभिमन्यु पांडे एवं भास्कर जोशी, बीटीएम आत्मा एवं विष्णु कुमार शर्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक आत्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।