नाबालिगा से दुष्कर्म करने का आरोपी दबोचा

भिण्ड, 04 फरवरी। बरासों थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग बालिका को दिल्ली से दस्तयाब कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गत 23 जनवरी को सूचनाकर्ता बलवीर बघेल द्वारा द्वारा अपनी नाबालिग लडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने संबंधी रिपोर्ट की थी। जिस पर से थाना बरासों पर अपराध क्र.04/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के निर्देशन एवं एसडीओपी मेंहगांव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना बरासों पुलिस ने सोमवार को अपहृर्ता को दिल्ली से दस्तयाब किया एवं पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने आरोपी के द्वारा शादी का झांसा देकर गलत काम करना बताया। जिससे प्रकरण में धारा 87, 64 बीएनएस, 3/4 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई। तदुपरांत मंगलवार को बरासों थाना प्रभारी उप निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना का आरोपी गोपाल पुरा चौराहा पर वाहन के इंतजार में कही जाने के लिए खडा है। आरोपी को घेराबंदी कर गोपालपुरा चौराहा पर से गिरफ्तार किया गया है।