टूर्नामेंट में लाल टिपारा टीम विजेता व फस्र्ट स्टेप रही उपविजेता

भिण्ड, 10 नवम्बर। फुटबॉल टूर्नामेंट में पाठशाला समूह की लाल टिपारा ग्वालियर इकाई ने फस्र्ट स्टेप गोहद स्कूल को 2-0 के अंतर से हराया। वेस्ट गोलकीपर राघव सोनी और वेस्ट स्कोरर निखिल पाल को ट्रॉफी प्रदान की गई। रेफरी की भूमिका का निर्वहन प्रद्युम्न सिंह और राज्यवर्धन सिंह भोंसले ने किया। टूर्नामेंट में 10 टीम ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्वालियर जिले के प्रख्यात अधिवक्ता विजय श्रीवास्तव थे।
विजेता टीम लाल टिपारा को ट्राफी तथा 3000 रुपए नगद प्रदान किया गए। इसी तरह उपविजेता टीम फस्र्ट स्टेप को ट्राफी तथा 2000 नगद पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान के सेवानिवृत कुलपति प्रो. विवेक पांडे, सेवार्थ पाठशाला के अध्यक्ष ओ पी दीक्षित, सचिव मेजर मनोज पाण्डे, राकेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार पाण्डे, जेपी नामदेव, मोहनलाल अहिरवार, शासकीय मॉडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य सचिन कांकर, बडी संख्या में गणमान्य नागरिक, फस्र्ट स्टेप स्कूल के संस्थापक संचालक पवन गुप्ता, टच स्टोन स्कूल के संचालक नितिन गुप्ता, सभी 10 टीमों के कोच तथा स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रबंधक उपस्थित थे। शिवार्थ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारा प्रथम टूर्नामेंट था और हम भिण्ड तथा मुरैना जिले अर्थात चंबल संभाग में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने की कोशिश करते रहेंगे।