-गोपाष्टमी पर गोपाल गौशाला जौरी कोतवाल में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 10 नवम्बर। गोपाष्टमी के अवसर पर गोपाल गौशाला जौरी कोतवाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर किसानों और गौभक्तों ने गायों को तिलक कर उनका पूजन कर उन्हें चारा खिलाया। कार्यक्रम के अतिथि रामहरि पांडेय कहा कि भारत की सुख समृद्धि गाय और गौ वंश से जुडी है। गौमाता और गोमूत्र में साक्षात लक्ष्मी और गंगा का वास है, सुख चाहो तो गाय, नारी, साधु का सम्मान करो, गाय की रक्षा में देश की रक्षा समाहित है। इसलिए हर हिन्दू परिवार से अपील करता हूं एक गाय को बांधकर सेवा करें सब लोग मिलकर चंबल के बीहडों में गौ अभयारण्य बनाने का प्रयास करें।
इस अवसर नमोनारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय कृषि गौ आधारित स्वावलंबी कृषि कहलाती है। इसलिए आज की आवश्यकता है कि किसान जैविक खेती प्राकृतिक गौ आधारित खेती करें। कार्यक्रम में नाथूराम करैया, संजीव शर्मा, कप्तान सिंह यादव, लक्ष्मन सिंह नरवरिया आदि ने अपने संबोधन में गाय की दुर्दशा पर चिंता जताई और किसानों से आग्रह किया कि एक देशी गाय को पालकर सुरक्षा करें। गौशाला के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ शर्मा ने गौभक्त सूरतराम शर्मा का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर गौभक्त मोहन अग्रवाल, सुभाष दुबे, संरक्षक रामस्वरूप मुदगल, नरेन्द्र शर्मा, आशीष दुबे सहित आस-पास गांव के किसानों ने गौमाता का पूजन कर सहयोग प्रदान किया।