शहीद परिवारों का अपमान सहन नहीं, भूतपूर्व सैनिकों का धरना प्रदर्शन 11 को

भिण्ड, 10 नवम्बर। भूतपूर्व सैनिकों द्वारा जिला प्रशासन और जिला कलेक्टर द्वारा फौजियों की जमीनों पर कब्जे को लेकर राजस्व अधिकारियों द्वारा प्राथमिकता नहीं देना, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन कमांडो शहीद सैनिक पवन भदौरिया की शहादत के एक साल उपरांत सम्मान राशि नहीं देना, पुलिस प्रशासन द्वारा सैनिकों के परिवारों की प्रताडना के प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज नहीं करना, कैप्टन ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया का जिलाधिकारी द्वारा अपमान करना आदि मामलों को लेकर 11 नवंबर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सैनिकों और शहीद परिवारों की समस्याओं को हल नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
भूतपूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राकेश सिंह कुशवाह रिटायर्ड ने बताया कि ग्वालियर से भी सैनिक कल्याण संगठन चंबल संभाग अध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर के साथ ग्वालियर के भूतपूर्व सैनिक आंदोलन में शामिल होंगे। पूर्व सैनिक संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के बाबजूद भी फौजियों और शहीद परिवारों के मामलों को प्रशासन तवज्जो नहीं देता है। भिण्ड पुलिस फौजी परिवारों के प्रताडना के मामलों में रिपोर्ट दर्ज तक नहीं लेती है।
उन्होंने कहा कि भिंड के जिला कलेक्टर और एसपी अमर शहीदों के अंतिम संस्कार तक में शामिल नहीं होते। शहीद कालोनी की दुर्दशा हो रही है। शहीदों के परिवारों को 100 यूनिट फ्री बिजली नहीं मिलती। कलेक्टर का बर्ताव उचित नहीं रहता, यह रवैया बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। प्रदर्शन में शहीदों के परिवार और वीर नारियां भी शामिल होंगी। सूबेदार मेजर ने बताया कि आंदोलन की तैयारी को लेकर रविवार को मीटिंग भी हुई और सभी भूतपूर्व सैनिकों देशभक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।