भिण्ड, 10 नवम्बर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की मौ इकाई के अध्यक्ष यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में शिक्षको ने संकुल केन्द्र बालक मौ के सामने एरियर एवं क्रमोन्नति जोडे जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जल्द से जल्द एरियर राशि क्रमोन्नत जोडते हुए भुगतान करने के लिए मांग की।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों अपनी मांग रखते हुए कहा है कि गत डेढ वर्ष से भिण्ड जिले में अध्यापक शिक्षक वर्ग को किसी भी प्रकार के एरियर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर से जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी संवंधित डीडीओ संकुल प्राचार्यों हेतु आदेश जारी किए गए लेकिन संबंधित डीडीओ/बीईओ द्वारा आज दिनांक तक विभागीय अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किया गया है।
एरियर भुगतान को लेकर अध्यापक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया के नेतृत्व में किये जा रहे प्रयासों के तहत सभी डीडीओ/ बीडीओ को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं। तथा आगामी दिनों में सभी ब्लाक तहसील मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर एरियर भुगतान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की योजना के लेकर रविवार को मौ इकाई ने संकुल केन्द्र उमाविद्यालय मौ के समक्ष शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पप्पू यादव, यशवन्त यादव, मौ ब्लॉक अध्यक्ष भूपेन्द्र भिलवार, ब्लॉक अध्यक्ष गोहद गिर्राज सिंह, बृजेश, केशव प्रजापति, नीलम सिंह, हरिओम सिंह, राजीव खान, योगेन्द्र सिंह, माधव सिंह, प्रहलाद सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।