राहुल बने शिवहरे समाज के अध्यक्ष

भिण्ड, 09 नवम्बर। लहार में शिवहरे समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से राहुल शिवहरे को समाज का अध्यक्ष घोषित किया गया। सभी ने माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर राहुल शिवहरे को अध्यक्ष स्वीकार किया और उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों से जब चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि अब युवाओं को आगे आना चाहिए। युवा अध्यक्ष बनाकर एक नई नींव रखी है जो हमारे समाज के विकास में भागीदार बनेंगे और नई सोच और नई तकनी के साथ समाज को आगे बढाने का काम करेंगे। इस मौके पर सभी शुभ चिंतकों ने शिवहरे को बधाई दी है।