सरकारी बोरिंग में मोटर डालने पर चले लाठी-डंडे और सरिया, नौ लोग घायल

भिण्ड, 02 नवम्बर। देहात थाना अंतर्गत रामनगर में शुक्रवार शाम को सरकारी बोरिंग में प्राइवेट मोटर डाले जाने को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और सरिया चले, जिसमें दोनों पक्षों के नौ लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में लाया गया।
जानकारी के अनुसार राम नगर निवासी मुकेश श्रीवास सरकारी बोर पर कब्जे की शिकायत लगातार करते चले आ रहे थे। वहीं कृष्ण मुरारी निजी मोटर डालना चाहते थे। इसी बात पर दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया और दोनों पक्षों एक दूसरे पर ईंट पत्थर भी मारे। इस घटना में संजू श्रीवास पुत्र रामकुमार उम्र 25 साल, धर्मेन्द्र पुत्र दीनानाथ श्रीवास उम्र 33 साल, बैजंती पत्नी दीनानाथ श्रीवास, दीनानाथ पुत्र छबिराम, वहीं दूसरे पक्ष के मुरारी पुत्र भीमसेन शाक्य उम्र 70 साल, रेणुका पत्नी कृष्ण मुरारी शाक्य उम्र 65 साल, अंकित पुत्र माताप्रसाद शाक्य उम्र 17 साल, देवीदयाल शाक्य पुत्र कृष्ण मुरारी उम्र 33 साल, साहिल शाक्य पुत्र करण सिंह उम्र 15 साल घायल हुए हैं।