बालक-बालिका को किया परिजनों के सुपुर्द, आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड, 17 अक्टूबर। गत 11 अक्टूबर को फरियादी बंटी बंजारा पुत्र गुलाब सिंह बंजारा निवासी बंजारे का पुरा थाना गोहद चौराहा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सुबह करीबन 4.30 बजे मेरी बहन उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। मुखबिर की सूचना पर से मय फोर्स के साथ पुलिस ने पहुंचकर अपहृत बालिका को दस्तयाब किया। पुलिस ने अपहता के न्यायालय में धारा 183 बीएनएसएस के कथन दर्ज कराए। जिसने अपने कथनों में आरोपी आकाश बंजारा पुत्र महेन्द्र बंजारा उम्र 21 साल निवासी दिलीप सिंह का पुरा द्वारा बहला फुसलाकर ले जाना बताया, जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
बालक को सोनीपत से किया दस्तयाब किया
गत 31 अगस्त को फरियादी पूरन सिंह कुशवाह पुत्र हरीसिंह कुशवाह उम्र 46 साल निवासी ग्राम बघौरा हाल वार्ड क्र.18 शिवनगर गली थाना गोहद चौराहा ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 28-29 अगस्त की दरम्यानी रात मेरे लडके अंकेश कुशवाह उम्र 17 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सोनीपत, हरियाणा में दबिश दी। यहां अपहृत बालक अंकेश कुशवाह को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।