भिण्ड, 23 अगस्त। नगर परिषद दबोह के नवागत सीएमओ अतुल रावत ने शनिवार को सुबह सुबह नगर का भ्रमण किया, साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं को देखा। उनके साथ पूरा सफाई अमला मौजूद रहा।
नगर परिषद अधिकारी सबसे पहले रेस्ट हाउस से दुग्ध डेरी, करधेन तालाब,कचरा घर का अवलोकन किया, जिसमें उन्हें वार्ड क्र.8 के साथ मेनरोड पर गंदगी के ढेर लगे हुए मिले, मेन रोड पर भी साफ सफाई ठीक नहीं दिखी, जिसे देखकर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों से कहा कि ऐसे काम नहीं चलेगा। उन्होंने तत्काल बलराम उर्फ बल्लू बाल्मीकि सफाई दरोगा को हटाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने सब्जी मण्डी, कोंच तिराहा पर भी व्यवस्था का निरीक्षण किया और सभी सब्जी विक्रेताओ को अपनी दुकानों पर डस्टविंन रखने के लिए कहा। इसके साथ ही नगर में जर्जर हुई विद्युत व्यवस्था के कारण नगर कई गलियों में अंधेरा बना रहता है, जिसको लेकर उन्होंने कर्मचारियों को कुछ आवश्यक निर्देश दिए और नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने को कहा।
औचक निरीक्षण के दौरान सीएमओ अतुल रावत ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि आज तो हमने नगर की व्यवस्थाओं को देखा है, जिसमें काफी कमियां देखने को मिली हैं, पर धीरे-धीरे इन व्यवस्थाओं में सुधार करने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर पार्षद लालता कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना कौरव, अखलेश उदैनिया, अरुण तिवारी, राघवेन्द्र भदौरिया, प्रदीप चौधरी, राजेश रजक मौजूद रहे।