महर्षि अरविन्द महाविद्यालय में अल्प अवधि रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

– छात्राओं के लिए ब्यूटीशियन एवं मेहंदी प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

भिण्ड, 23 अगस्त। शासकीय महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत शनिवार को छात्राओं के लिए ब्यूटीशियन एवं मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आसाराम सगर की अध्यक्षता एवं अध्यक्ष जन भागीदारी पुष्पेन्द्र गुर्जर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। इस अल्पावधि रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण शिविर के नोडल अधिकारी एवं समन्वयक डॉ. विनय श्रीवास्तव हैं।
प्राचार्य डॉ. सागर ने इस प्रशिक्षण शिविर को छात्राओं के रोजगार से जोडते हुए इसे उनके भविष्य के लिए एक बेहतर रोजगार की संभावना वाला प्रशिक्षण बताया। अध्यक्ष जन भागीदारी समिति पुष्पेन्द्र गुर्जर ने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण महाविद्यालय के विकास में सहायक सिद्ध होंगे। विद्यार्थियों को इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहिए।
डॉ. विनय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं की रुचि का ध्यान रखते हुए उन्हें दो विभिन्न समूह में बांटा गया है, जिसमें एक में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण तथा दूसरे में मेहंदी का प्रशिक्षण रखा जाएगा। छात्रों के लिए भी पृथक प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे तथा विद्यार्थियों के रोजगार से संबंधित विभिन्न विषयों पर उपयोगी कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण सत्र में 40 छात्राएं भाग ले रही हैं। इसकी संयोजक डॉ. लता दनेलिया तथा सदस्य डॉ. दीपिका गायके एवं डॉ. पूजा लखेरा हैं। प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही छात्राएं कोमल पांडा, सना खान, खुशी तोमर एवं अन्य छात्राओं ने इस तरह के प्रशिक्षण को छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए उपयोगी बताते हुए महाविद्यालय प्रशासन एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ. विनय श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण एवं उद्यमिता शिविर के साथ-साथ विभिन्न औद्योगिक स्थलों की यात्रा से भी विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूकता बढेगी।