विधायक सिकरवार ने ग्राम गोअरा पहुंचकर दी शैलेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि

भिण्ड, 23 अगस्त। प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह के भतीजे शैलेन्द्र सिंह कुशवाह के निधन पर ग्वालियर पूर्व के विधायक सतीश सिकरवार ने उनके ग्राम गोअरा पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी एवं मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित। साथ ही शोक संतप्त परिवार नाथूसिंह कुशवाह, विशंभर सिंह कुशवाह, मोहन सिंह कुशवाह, धीरसिंह, फेरन सिंह, डॉ. रविन्द्र सिंह, कुशध्वज सिंह, दुशासन सिंह, मृतक के पुत्र कोसु, अंशु आदि को विधायक ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिवार जनों को आस्वस्त किया कि आवश्यकता पडने पर हमेशा मैं आपकी सहायता करने के लिए तत्पर रहूंगा।