दो पडौसी युवतियां आपस में भिडीं, सिर में डंडा मारा, मामला दर्ज

-युवक से फोन पर बातचीत को लेकर हुआ विवाद

भिण्ड, 17 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्र के पार्क मोहल्ले में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात एक युवक से फोन पर बातचीत को लेकर पडोस में रहने वाली दो युवतियां आपस में झगड गईं। एक युवती ने दूसरी युवती के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गई। घायल की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक एक युवती देर रात दूसरी युवती के घर पहुंची। युवती ने घर के बाहर हंगामा खडा कर दिया। लोगों ने कारण पूछा तो कहा कि ये लडकी उसके परिजन से फोन पर बातचीत करती है। जब वह लडकी घर से बाहर निकली तो हंगामा करने वाली लडकी ने उसके सिर में डंडा मार दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती ने पुलिस थाने पहुंच कर आरोपी लडकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं घायल लडकी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।