भैंस खेत में जाने पर कर दी मारपीट

भिण्ड, 28 सितम्बर। जिले के अमायन थाना इलाके के ग्राम खैरोली में भैंस खेत में चली जाने के कारण विवाद हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मारपीट कर दी। फरियादी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश पुत्र भोगीराम बरैठा उम्र 52 साल निवासी ग्राम खैरोली ने शुक्रवार को अमायन थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी त्रिभुवन सिकरवार का खेत उसके घर के सामने है। उसकी दरबाजे पर बंधी भैंस खूंटे से खुल गई और त्रिभुवन के खेत में चली गई। हालांकि वह अपनी भैंस को घेरकर वापस ले आया लेकिन इसी दरम्यान त्रिभुवन ने आकर उसकी गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 115, 296, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।