एसडीएम यादव मंगलवार को आलमपुर में करेंगे जनसुनवाई

भिण्ड, 23 सितम्बर। लहार एसडीएम विजय यादव ने भी नवाचार करते अनुभाग लहार में प्रत्येक मंगलवार को अलग-अलग तहसीलों में जाकर जनसुनवाई लेने का निर्णय किया है। मंगलवार को एसडीएम आलमपुर नगर परिषद सभा कक्ष में जनसुनवाई करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम लहार विजय यादव ने बताया कि नागरिकों को अनुभाग लहार मुख्यालय पर आने में कई बार परेशानियों का सामना करना पडता है, ऐसी स्थितियों को देखते हुए एवं नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदाय करने के उद्देश्य से अनुविभागीय अधिकारी विजय सिंह यादव ने निर्णय लेते हुए प्रत्येक मंगलवार जनसुनवाई को विकेन्द्रीकृत करने का निर्णय लिया है।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारी रहेेंगे मौजूद
एसडीएम लहार ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निराकरण गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जा सके। जनसुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा।
आठ सेक्रेटरियों को कारण बताओ नोटिस जारी
जनपद सीईओ चार्ज के रूप में कार्रवाई करते हुए समग्र आई केवाईसी में जिन सेकेट्रियों द्वारा रौन जनपद में कार्य नहीं किया गया। उसकी समीक्षा एसडीएम लहार ने की एवं कार्रवाई करते हुए कुल आठ सेकेट्रियों को जिन्होंने सोमवार को ई-केवाईसी में कार्य करते हुए दहाई का आंकडा भी पर नहीं किया उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए हैं एवं 24 घण्टे में जवाब मांगा है, जवाब संतोष जनक जनक ना पाए जाने की स्थिति में सोमवार का वेतन राजशात करने के निर्देश दिए जाएंगे। इनमें बोनापुरा दोहाई, कोट, लारोल, मटियावली बुजुर्ग, पचोखरा, परसाला, दबरेहा, जागीर के लापरवाह सेकेट्रियों को नोटिस जारी किए गए हैं।