भिण्ड, 23 सितम्बर। मिशन शक्ति अंतर्गत प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता बंसल के निर्देशन में छात्रों द्वारा उक्त गतिविधियों में बढ-चढकर भाग लिया गया और अपने विचार रखे गए साथ ही निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की गई।
मप्र शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनांतर्गत भारत सरकार की निर्धारित कार्य योजना अनुसार गतिविधियों का आयोजन कराया जा रहा है। बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना ने बताया कि योजना का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिका हितैषी समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के आनंद मिश्रा महाविद्यालय का अन्य स्टाफ एवं बडी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।