भिण्ड, 21 सितम्बर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत पुरानी बस्ती भिण्ड में एक घर से अज्ञात चोर गहने व 50 हजार नगदी सहित एक लाख का मशरूका चुरा ले गया। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया राजकुमारी पत्नी स्व. कमलेश कनौरिया उम्र 48 साल निवासी वार्ड क्र.20 पुरानी बस्ती पम्प हाउस के पास भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस आया और अलमारी में रखे पुराना इस्तेमाली सोने का एक मंगलसूत्र, चांदी की एक जोडी तोडियां, एक जोडी पायल, एक ओम, तीन चूडी, तीन जोडी बिछिया, चार साडी, एवं 50 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके की कुल कीमत एक लाख रुपए बताई गई है।