अधिवक्ता इम्तियाज अहमद की वकालत की सनद निरस्त

भिण्ड, 20 सितम्बर। जिला न्यायालय भिण्ड में कार्यरत अधिवक्ता इम्तियाज अहमद की वकालत की सनद राज्य अधिवक्ता परिषद मध्य प्रदेश जबलपुर द्वारा निरस्त कर उनको कदाचरण के मामले में नोटिस जारी किया है।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव एडवीकेट हिमांशु शर्मा ने बताया कि पूर्व अधिवक्ता इम्तियाज अहमद जिला न्यायालय भिण्ड 2021 से वकालत कर रहे थे। राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा सिर्फ दो वर्ष के लिए प्रावधिक सनद प्रदान की गई थी। दो वर्षों में इम्तियाज को एआईबी की परीक्षा पास कर नियमित सनद प्राप्त करनी थी, जो परीक्षा उनके द्वारा पास नहीं की जा सकी। उसके परिणाम स्वरूप जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड द्वारा राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर को पत्र के द्वारा सूचित किया गया। इम्तियाज ने जिला अधिवक्ता संघ भिण्ड की सदस्यता भी कभी ग्रहण नहीं की। उसके बाद भी अधिवक्ता के रूप में कार्य करते रहे। इसी के चलते राज्य अधिवक्ता परिषद मप्र ने उनकी प्रावधिक सनद को निरस्त कर उनको नोटिस जारी किया है।