-जिला अस्पताल के बगल वाले टाटा इंडीकेश एटीएम मशीन को खोलकर चुराई थी रकम
भिण्ड, 16 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरीक्षक प्रवीण सिंह चौहान एवं सायवर सेल टीम द्वारा एटीएम मशीन से रुपए चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी प्रदुमन सिंह पुत्र शैलेन्द्र सिंह तोमर निवासी वाटर वक्र्स लक्ष्मी नगर भिण्ड ने गत दो सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा जिला अस्पताल के बगल वाले टाटा इंडीकेश एटीएम मशीन को खोलकर कुल 89 हजार रुपए चुराकर भाग गए हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र.604/24 कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी क्रम में रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि वायपास रोड स्थित सर्किट हाउस तिराहा के पास एटीएम मशीन से चोरी करने वाले हुलिए के दो व्यक्ति एक अन्य व्यक्ति के साथ खडे हुए हंै। मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स सर्किट हाउस के पास पहुंचा, जहां पर तीन व्यक्ति खडे हुए थे, जो पुलिस फोर्स को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, उन्हें घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से एटीएम मशीन से चुराई गई नगद राशि 63 हजार रुपए, पांच एटीएम कार्ड, चार मोबाईल फोन तथा एक स्विफ्ट कार क्र. यू.पी.32 जे.डब्ल्यू.9414 जब्त की गई।
अन्य राज्यों में भी किए हैं अपराध
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान भिण्ड, ग्वालियर शहर के अलावा उप्र के लखनऊ, आगरा, राजस्थान के जयपुर, बिहार, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में भी घटनाएं कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस अपराधों की जानकारी प्राप्त कर रही है।