बुढबा मंगल पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे : एसपी

-दंदरौआ धाम पर जाने वाले भक्तों के वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग एवं पार्किंग की व्यवस्था

भिण्ड, 16 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने बुढबा मंगल को लेकर दंदरौआ धाम पर जाने वालों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए मार्ग एवं पार्किंग की व्यवस्था तय की गई है। उन्होंने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि बुढवा मंगल मेले के दौरान किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। उन्होंने बताया कि सीसीटीव्ही कैमरे मेला परिसर में लगाए गए हैं, जिनसे सतत नजर रखी जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन द्वारा लगाई गई कतार में लगकर ही दर्शन करें। मेला समिति एवं प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करें। किसी अवैध गतिविधि पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम क्र.7049120050 पर संपर्क करें। महिला श्रद्धालु मेले में अपने सोने-चांदी के आभूषणों का ध्यान रखें। दंदरौआ धाम में लगने वाली दुकानें प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही लगाएं। अत्यधिक वर्षा के कारण खेतों में पानी भरा है, तो वाहनों को प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही लगाएं। मेले में श्रद्धालु अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें तथा गुम होने पर मेले में खोया-पाया केन्द्र में संपर्क करें। मेले में आने वाले वाहन चालक अपने वाहन में क्षमता से अधिक सवारियों ना बैठाएं।
भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिंता 2023 की धारा 163 के तहत 17 सितंबर को दोपहर दो तक भिण्ड, गोरमी, मेहगावं, ग्वालियर, मौ-स्यौढा रोड, अमायन रोड पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगें। मेहगांव तरफ से आने वाले वाहनों के लिए अमायन मोड से गाता की तरफ तक रोड पर दोनों तरफ। (बडे वाहन रोड के दोनों तरफ), अमायन मोड से अमायन तक रोड पर दोनों तरफ। (चार पहिया वाहन रोड के दोनों तरफ) अमायन मोड से चिरौल नाका रोड पर दोनों तरफ (दोपहिया वाहन), मौ की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए घमूरी रोड नाका से मौ रोड तक। (समस्त बडे एवं चारपहिया वाहन रोड के दोनों तरफ), घमूरी से हैलीपैड रोड तक। (दोपहिया वाहन रोड के दोनो तरफ), गोहद तरफ से आने वाले वाहनों के लिए गुलाब गेट से बडे वाहन मौ रोड से होते हुए घमूरी तरफ जाएंगें। गुलाब गेट से होते हुए मन्दिर का खेत तालाब के पास (दोपहिया वाहन) की व्यवस्था की गई है।