जिला सरपंच संघ मुख्यमंत्री के नाम गुरुवार को सौंपेगा ज्ञापन

भिण्ड, 04 सितम्बर। जिला सरपंच संघ पांच सितंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।
जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर ने बताया कि जिले में 445 पंचायतों में विकास कार्य अवरुद्ध है। जिला प्रशासन पुराने कार्यों की जांच के नाम पर नए कार्यों को प्रारंभ करने की अनुमति नहीं दे रहा है, जबकि पुराने कार्यों की भी जांच नहीं कराई जा रही है। जिले के छह विकास खण्डों में जनपद पंचायत अधिकारी दूसरी जगह अटैच कर दिए गए हैं। उनके स्थान पर एसडीएम को चार्ज दिया गया है। दो वर्ष बीतने के बाद भी पंचायतों में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों पर जनता का दबाव बढता ही जा रहा है। सरपंच संघ विकास के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।