सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह गुरुवार को देहगांव में

भिण्ड, 04 सितम्बर। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले के अंतर्गत विद्यालयीन शिक्षक संघ के तत्वावधान में ग्राम देहगांव में गोहद, मौ तहसील के अंतर्गत सेवानिवृत्ति शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्याओं पर विचार होगा। इसमें मुख्य अतिथि दंदरौआ सरकार महामण्डलेश्वर रामदास महाराज एवं मुख्य वक्ता डॉ. कामिनी डिलीट शिक्षाविद पूर्व प्राचार्य डिग्री कॉलेज स्योंडा एवं भारतीय पेंशन महासंघ की राष्ट्रीय सचिव गीता भारद्वाज, डीएसपी ग्वालियर संतोष पटेल सहित सेंटर ऑफ ट्रेड यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रामविलास गोस्वामी, तहसीलदार मौ विश्राम सिंह, प्राचार्य एमएल वर्मा, बीईओ गोहद श्यामकिशोर भारद्वाज, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित शिक्षक शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में सेवानिवृत्त शिक्षक गजराज सिंह यादव, केरन सिंह यादव, सुरेन्द्र बहादुर व्यास, अतर सिंह जर्मन, जसवंत सिंह गुर्जर, धनीराम गोयल, कुंवर सिंह यादव, रामेन्द्र कुशवाह, सरनाम माहौर, कलावती जॉर्ज, सत्यराम सिंह कुशवाह, केशव नारायण थापक, विद्याराम नवीन, राकेश शर्मा, सतेन्द्र श्रीवास्तव, रामावतार शर्मा, रामप्रकाश श्रीवास, गिर्राज गुप्ता, चंद्रप्रकाश दुबे, श्यामसुंदर बघेल को सम्मानित किया जाएगा।