भिण्ड, 02 सितम्बर। जिले में आगामी सात सितम्बर से गणेश उत्सव प्रारंभ होने के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक तीन सितंबर मंगलवार को शाम पांच बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में अधीक्षण यंत्री एमपीईबी, सीएमएचओ, कमाण्डेंट होमगार्ड, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी भिण्ड सहित अन्य समिति सदस्य निर्धारित समय पर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर मंगलवार को तहसील मिहोना में करेंगे जनसुनवाई
भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले की तहसीलों में जाकर जनसुनवाई करने के कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील मिहोना में जनसुनवाई करेंगे। जिसके अंतर्गत तीन सितम्बर मंगलवार की जनसुनवाई नगर परिषद कार्यालय मिहोना में 11 बजे से होगी। इस जनसुनवाई में तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी के साथ जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय भिण्ड में आयोजित की जाएगी।