राधा-कृष्ण के रूप में पहुंचे बच्चों को अग्रसेन जयंती पर दिया जाएगा पुरुष्कार

– अग्रवाल महिला मण्डल ने जन्म एवं छठी का किया आयोजन

भिण्ड, 02 सितम्बर। अग्रवाल समाज महिला मण्डल द्वारा श्रीकृष्ण जन्म एवं छठी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया है। कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए महिला मण्डल द्वारा पूर्व से ही सारी तैयारियां कर ली गई थीं। आयोजन में लगभग डेढ सैकडा महिलाओं और बच्चों ने भागीदारी की।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अग्रवाल समाज प्रवक्ता भरत बंसल ने बताया कि उक्त कार्यक्रम किला रोड स्थित बडे डाकघर के सामने श्रीगंगा मन्दिर में रविवार को किया गया। शाम के समय सभी महिलाएं मन्दिर परिसर में एकत्रित हुईं और राधा-कृष्ण के भजन गाए गए। श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया तथा इसके बाद छठी के गीत गाए गए और बधाईयां दी गईं। मन्दिर परिसर को फूलों से सजाया गया था। इसके बाद श्रीकृष्ण और राधा के स्वरूप में सज धजकर पहुंचे छोटे बच्चों द्वारा नृत्य किया गया। इस अवसर पर करीब आधा दर्जन बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। महारास का कार्यक्रम हुआ और फिर इसके बाद गीता का उपदेश सुनाया गया। इसके बाद महिलाओं द्वारा भी राधा कृष्ण के स्वरूप और नृत्य को काफी सराहा गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छोटे बच्चों को तीन अक्टूबर को होने वाले अग्रसेन जयंती समारोह में पुरुष्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम समापन से पूर्व मन्दिर में भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया।