सीएमसीएलडीपी के कक्षा में छात्र-छात्राओं की हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप और बीपी की हुई जांच

भिण्ड, 01 सितम्बर। मप्र जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन विकास खण्ड मेहगांव के शा. महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की तृतीय छात्र उन्मुखीकरण कक्षाओं का आयोजन विकास खण्ड समन्वयक मेहगांव जयप्रकाश शर्मा मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी लर्निंग एप डाउनलोड कराया गया, लर्निंग एप के माध्यम से छात्र-छात्राओं की प्रोफाईल अपडेट, व्यवसायिक एवं वैकल्पिक विषय चयन कराते हुए इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जयप्रकाश शर्मा ने पाठ्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व बताते हुए छात्रों की जिज्ञासाओं का निदान भी किया। छात्रों को मासिक असाइनमेंट के बारे मे जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 55 लोगों की एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू की क्लास में छात्र-छात्राओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, शुगर और बीपी की भी जांच हुई। उन्होंने मार्गदर्शित करते हुए कहा कि फल, सब्जी, दालों का सेवन करना चाहिए। रक्त की कमी को इससे दूर किया जा सकता है। साथ ही जंक फूड का त्याग करना अच्छी सेहत के लिए जरूरी है। सभी छात्रों को एनीमिया की रोक थाम हेतु गांव-गांव में प्रचार-प्रसार कर जन जागरुकता अभियान के रूप से सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। परीक्षण लेब राजीव सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्यामसुंदर त्यागी नवांकुर संस्था त्यागी गालव शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने किया।