भिण्ड, 01 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के नेतृत्व एवं एसडीओपी मेहगांव संजय कोछा के मार्गदर्शन एवं गोरमी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ध्यानेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में गोरमी पुलिस टीम ने 20 साल पुराने फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार आरोपी 20 वर्षों से अपनी पहचान एवं स्थान को गुप्त रखकर लगातार पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिस पर थाना गोरमी पुलिस टीम द्वारा रविवार को गोले का मन्दिर ग्वालियर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा पांच वर्ष से अधिक अवधि के स्थाई वारंटी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। थाना गोरमी से धारा 498ए, 304बी, 201, 34 भादंवि में न्यायालय के प्रकरण क्र.402/04 में आरोपी के विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।







